जगदलपुर,14 सितंबर। आईसेक्ट एवं कौशल विकास विभाग के द्वारा आयोजित रोजगार मेले में शामिल हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग रेखचंद जैन
टाटा मोटर्स, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा मोटर्स,श्रीराम मोटर्स,श्रीराम फायनेंस,होण्डा मोटर्स,ट्राईब्स इंडिया, मारुति सुजुकी,एल आई सी,एल जी सर्विस एवं सेमसंग सर्विस जैसी 26 नामी-गिरामी कंपनियों में रोजगार पाने के लिए 780 लोगों ने पंजीयन कराया जिसमें से 477 लोगों को शार्ट लिस्ट कर रोजगार देने के लिए प्रक्रिया में लिया गया।
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की जनहितैषी नीतियों के कारण आज छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर भारत में सबसे कम है आज छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर आधा प्रतिशत से भी कम है जबकि राष्ट्रीय औसत छः प्रतिशत से भी अधिक है हमारी सरकार की नीतियों के कारण छत्तीसगढ़ राज्य में बेरोजगारी दर लगातार कम होती जा रही है छत्तीसगढ़ भारत का पहला राज्य है जहां लोगों को गोबर बेचकर भी रोजगार प्राप्त हो रहा है छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन के माध्यम से लोगों को रोजगार दिया जा रहा है कनिष्ठ चयन बोर्ड के माध्यम से स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं छत्तीसगढ़ सरकार ने वर्तमान में बस्तर एवं सरगुजा में 12500 से भी अधिक शिक्षकों के पद पर नियुक्ति का फैसला किया है जिससे स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमु उपाध्याय आईसेक्ट के रीजनल मैनेजर अभिषेक अवस्थी प्लेसमेंट मैनेजर विकास त्रिवेदी, अभिजीत प्रताप सिंह, श्रीमती लता ठाकुर,वेताल चौधरी,अक्षय सिंह, कल्याणी पाण्डेय, आदित्य आचार्य एवं मारुति मोटर्स के सेल्स मैनेजर धनंजय कुमार सीमा समेत विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे