जगदलपुर
वॉर्ड में चल रहे क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवे दिन शंकर 11 नया मुंडा ने जीत दर्ज की.
जगदलपुर,19 दिसंबर। मदर टेरेसा फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवे दिन का दूसरा मैच मुरूम गुड़ा केशलूर विरुद्ध शंकर 11 गया मुंडा के मध्य खेला गया जिसमें शंकर 11 नया मुंडा ने जीत हासिल की।
इस मैच में मुख्य अतिथि के रूप मे जगदलपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की महिला अध्यक्ष कमल झज्ज उपस्थित रहीं।
उन्होने दोनो टीमों का हौसला अफजाई कि और मैच का आनंद लिया। इस दौरान पूर्व पार्षद गौर नाथ नाग , सुजीत नाग, पार्षद सूर्यपानी एवं वार्डवासी उपस्थित हुए।