भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ जनसभा का शंखनाद : भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही की मांग लेकर सोमवार से करेंगे भूख हड़ताल
● सिटी ग्राउंड कॉम्प्लेक्स निर्माण में किया गया है गुणवत्ताहीन ईंटो का इस्तेमाल
● जनसभा के नेता चंचलमल जैन कार्यवाही की मांग लेकर करेंगे भूंख हड़ताल
जगदलपुर,5 फरवरी। बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में सिटी ग्राउंड के कायाकल्प का कार्य किया जा रहा है। जिसका जनसभा संगठन स्वागत करती है लेकिन इस मैदान के बाहर निर्माणाधीन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में घटिया व गुणवत्ताहीन ईंटो का इस्तेमाल करके जनता के पैसों का बंदरबांट किया जा रहा है।
गौरतलब होकि इस मामले में पिछले 3 माह में कई बार नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रेम कुमार पटेल को कार्यवाही करने का आग्रह जनसभा के नेताओं द्वारा किया जा चुका है। आयुक्त द्वारा भ्रष्टाचार के मामले में कार्यवाही ना होने पर अब जनसभा नेता चंचलमल जैन ने आमरण अनशन पर जाने का निर्णय लिया है।
जनसभा नेता चंचलमल जैन उम्र 57 वर्ष ने बताया हैकि वे कड़ी मेहनत के बाद महीने में 5 – 6-हजार कमाते हैं, उस पैसे से जब वे अपने घर के लिए राशन या अन्य आवश्यक सामग्री खरीदते हैं तब सरकार उनसे टैक्स ले लेती है। इसी तरह लाखों ग़रीब लोगों के टैक्स के पैसों से यह शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण हो रहा है, इस कारण इस कार्य में आंख के सामने भ्रष्टाचार देखकर वे चुप नही बैठेंगे और जगदलपुर के जनता से उन्होंने आह्वान किया हैकि भूंख हड़ताल को समर्थन करके भ्रष्टाचार को समाप्त करके के जनसभा के संकल्प में सहभागी बने।