छत्तीसगढ़जगदलपुरबस्तर

मंत्री कवासी लखमा के कारण कुंठित कांग्रेसी कार्यकर्ताओ के हौसले बुलंद : संजय पांडे.

जगदलपुर, 6 अप्रैल। साजिद ख़ान उर्फ़ साजु के ख़िलाफ़ हिन्दूयों एवं गौमाता के लिये अभद्र और घिनौनी टिप्पणी करने पर FIR करने की माँग.

विदित हो कि सुकमा निवासी साजिद ख़ान उर्फ़ साजु के द्वारा विगत दिनों सोशल मीडिया फ़ेसबुक पर हिन्दू समाज, गौ माता,भारतीय जनता पार्टी एवं बजरंग दल के ख़िलाफ़ अत्यंत अपमानजनक घिनौनी और सांप्रदायिक टिप्पणी की गई थी.

जिसको लेकर हिन्दू समाज अत्यंतआहत और व्यथित है !  कल रात नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे के साथ हिन्दू समाज के युवाओं ने थाने में जाकर ज्ञापन देकर FIR दर्ज करने की माँग की है।

भाजपा नेता ने जारी की कांग्रेस के नेता के साथ साजिद की तस्वीर

पुलिस के उच्चाधिकारियों ने भी सुकमा थाने में बात कर उस पर क्या कार्रवाई की जा रही है, पता लगाने का प्रयास लगातार किया जाता रहा है।

इस अवसर पर संजय पांडे ने कहा है कि फ़ेसबुक में अपलोड  वीडियो बेहद अपमानजनक एवं अश्लील है । माँ बहन की गालियां दी गई है , गौ माता के ख़िलाफ़ अत्यंत विभत्स और उसे काट के खाना बताया गया है।

पांडे ने आगे कहा है कि वह कांग्रेस का नेता है इसलिए उसे कांग्रेसी नेताओं का शह प्राप्त है।उसके कांग्रेसी आला नेताओं के साथ फ़ोटो भी वायरल है। यदि पुलिस कठोर धाराओं में अपराध दर्ज नहीं करती तो हिंदू समाज उग्र आंदोलन करने के लिये बाध्य होगा,सामाजिक सौहार्द्र ख़राब होगा तो उसके लिए पूरी तरह से प्रशासन ज़िम्मेदार होगा। प्रायः देखा जाता है कि ऐसे लोगों के ख़िलाफ़ साधारण धाराओं में केस दर्ज कर लिया जाता है।

इसलिए समाज के ऐसे विकृत मानसिकता के लोगों पर कोई असर नहीं हो रहा है जिसके कारण ऐसी घटना लगातार बढ़ रही है। स्थानीय विधायक और मंत्री कवासी लखमा ने भी आदिवासी, हिन्दू नहीं कहा है जिसके कारण भी कुंठित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के हौसले बुलंद है।

एफ़आइआर दर्ज कराने पत्र देने हेतु शशीनाथ पाठक, लक्षमण झा, पंकज आचार्य, आशुतोष आचार्य,तेजपाल शर्मा, चुम्मन पांडे,विकास चाँडक, देवेश चांडक, गोपाल तीर्थानी, राहुल सोनी,करण बजाज,अवधेश ठाकुर ,शुभम महावर,अजय सेठिया आशीष महावर एवं अन्य युवा उपस्थित थे।

शिकायत की कॉपी

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!