दर्दनाक सड़क हादसे में महिला की मौत… आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम.
जगदलपुर,23 अक्टूबर। परपा थाना क्षेत्र के ग्राम नियानार के सुंडिपारा में आज शनिवार की सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में सवार तीन लोगों को पीछे से ठोकर मार दिया है। इस हादसे में बाइक में सवार एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत गई है। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 8:30 बजे एक बाइक में सवार एक व्यक्ति और दो महिला सरगीपाल की तरफ से जाटम की ओर जा रहे थे। तभी अचानक सुंडिपारा के पास पीछे से आ रहे एक ट्रक सीजी 04 जेसी 2723 ने बाइक सवारों को जबरदस्त टक्कर मार दिया। टक्कर होते ही बाइक समेत उसमें सवार तीनों लोग सड़क में गिर गए। इसी दौरान बाइक में सवार एक महिला ट्रक के पीछे चक्के की जद में आ गई। जिसकी वजह से महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं बाइक सवार दो अन्य लोग घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके पर ही वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना के दौरान आसपास मौजूद ग्रामीणों की मदद से घायलों को तत्काल ही बेहतर ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही आक्रोशित ग्रामीणों ने उक्त सड़क में भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने और पीड़ितों को तत्काल मुआवजा देने की मांग करते हुए चक्काजाम कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। यहां पुलिस की समझाईश के बाद आक्रोशित ग्रामीण शांत हो गए। इसके बाद पुलिस ने सड़क में आवागमन बहाल करवाया। बताया कि ग्रामीणों ने लगभग 4 घण्टे तक सड़क जाम कर रखा था। इस दौरान मृतिका का शव सड़क में ही रखा हुआ था। फिलहाल पुलिस ने स्थिति पर काबू कर लिया है।