बस्तर जिला मूर्तीकार चित्रकार संघ के रंगोली कार्यक्रम में शामिल हुए संसदीय सचिव एवं महापौर.
जगदलपुर,31 अक्टूबर। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन एवं महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने शहर के दंतेश्वरी मंदिर के सामने बस्तर जिला मूर्तीकार चित्रकार संघ के रंगोली कार्यक्रम में शामिल हुए तथा संघ के द्वारा कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन के संदेश को दर्शाते हुए रंगोली बनाया गया है जिसकी नेता द्वय ने भूरी भूरी प्रशंसा की
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं महापौर श्रीमती सफीरा साहू से बस्तर जिला मूर्तीकार चित्रकार संघ के अध्यक्ष प्रहलाद राजपूत सचिव बलदेव नागे एवं सदस्य रमेश राव, सुनील नाग,रघु सारथी, रमेश पात्रो ,मेघनाथ सुनानी एवं शेख बाहुद्दीन ने स्थानीय मूर्तीकारों चित्रकारों को प्राथमिकता देते हुए कार्य देने का अनुरोध किया जिसपर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने नगर निगम की महापौर श्रीमती सफीरा साहू को नगर निगम क्षेत्र में होने वाले कार्यों में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने की बात कही
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ महापौर श्रीमती सफीरा साहू, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव यशवर्धन राव,ब्लाक अध्यक्ष विरेन्द्र साहनी,ब्लाक अध्यक्ष नीलू राम बघेल, महामंत्री हेमु उपाध्याय, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा,जनपद सदस्य तुलाराम,सोनारू नाग उपस्थित रहे