सुकमा
जिले के किस्टाराम थाना में हर्षोलास के साथ मनाया गया 73 वा गणतंत्र पर्व.
सुकमा/किस्टाराम,26 जनवरी। गणतंत्र के 73 वे वर्षगाठ के अवसर पर किस्टाराम में गणतंत्र पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। इस दौरान महिला सरपंच किस्टाराम कडती देवे ने ध्वजारोहण किया ।
इस पावन अवसर पर बच्चों का दौड़, बोरी दौड़,कुर्सी दौड़ आदि खेल का आयोजन कर विजेताओं को पुरस्कार दे कर उनका मनोबल बढ़ाया गया।
उक्त कार्यक्रम में शिक्षा ,स्वास्थ्य विभाग,सचिव,सरपंच ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि के साथ ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित आए।जिनको स्वल्पाहार वितरित कर एरिया के विकास कार्य मे सहयोग करने हेतु अपील की गई हैं।