सांसद दीपक बैज की मौन स्वीकृति, क्या सांसद शराब नीति का विरोध करेंगे ? – भाजयुमो
रामवनगमन पथ घोषित कर सरकार कर रही आस्था का अपमान
जगदलपुर,24 अप्रैल। प्रदेश सरकार द्वारा विश्व प्रसिद्ध चित्रकोट जलप्रपात के रिसार्ट में शराब बेचने की शुरुआत जैसे पहल पर लगातार विरोध जारी है इसी क्रम में भाजयुमो प्रदेश मंत्री जयराम दास ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शराबबंदी के झूठे वादों के सहारे सरकार में आई प्रदेश सरकार अपराध बढ़ाने का कोई कसर नही छोड़ रही है,पहले शराब घर घर पहुँचाया अब बस्तर के प्रसिद्ध जलप्रपात व यंहा के सांस्कृतिक विरासत जिसको प्रदेश सरकार ने स्वयं रामगमन पथ का दर्जा दिया है और अब वँहा शराब पिलाने की शुरूआत की पहल करना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है,इससे शांत और पर्यटन क्षेत्र में अपराध बढ़ेगा आम जनमानस खुद को सुरक्षित महसूस नही करेगा।
श्री जयराम ने प्रदेश सरकार व सांसद दीपक बैज के ऊपर सवाल उठाते हुए कहा कि सांसद इस शराब नीति को मौन समर्थन देकर यंहा की सांस्कृतिक विरासत को खत्म करना चाहते है, उन्हें स्पष्ठ करना चाहिए एक तरह से लगातार बस्तर समेत पूरे प्रदेश में शराब की बढ़ती बिक्री से अपराध का ग्राफ बलात्कार चोरी, डकैती,लूट जैसे घटनाओं में इजाफा हुआ है,कानून व्यवस्था का स्तर निचे जा चुका है,ऐसे में इस पर्यटन व मन्दिर स्थल जंहा लोगों की आस्थाएं जुड़ी है कई मान्यतायें जुड़ी है इन सभी को खत्म कर शराबखोरी को बढ़ावा देना सरकार की घृणित मानसिकता का परिचय है।
श्री जयराम ने आगे कहा सरकार इस निर्णय को तत्काल वापस ले अन्यथा भाजयुमो जनआंदोलन कर इस कृत्य का विरोध करेगी।