
बस्तर/तोकापाल 17 फरवरी। आज तोकापाल मण्डल के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मण्डवा, पटेलपारा, स्कूलपारा, मावलीभाटा, मावलीगुड़ा, नैननार, सालेपाल में बस्तर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 के भाजपा अधिकृत प्रत्याशी कामदेव बघेल (माना पुजारी) जी और जनपद पंचायत के प्रत्याशी के पक्ष में अधिक से अधिक वोट डालने की अपील करते हुए चित्रकोट विधायक विनायक गोयल ने संबोधित किया।
श्री गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा प्रत्याशी कामदेव बघेल जी एक सक्षम, ईमानदार और मेहनती नेता हैं, जो हमेशा जनता की सेवा में समर्पित रहे हैं। उनके नेतृत्व में क्षेत्र का समग्र विकास हुआ है और आगामी चुनाव में हमें उनके पक्ष में अधिक से अधिक वोट डालने की आवश्यकता है।
विधायक ने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे इस बार भाजपा के विजय रथ को और भी मजबूत करें और अपने-अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित कराए। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा का नेतृत्व सबसे उपयुक्त है, और इस बार हमें एकजुट होकर भाजपा के उम्मीदवार को भारी बहुमत से जीत दिलानी है।
श्री गोयल ने यह भी कहा कि जनपद पंचायत और जिला पंचायत के चुनावों में जनता के विश्वास और समर्थन से ही हम क्षेत्र के विकास को और गति दे सकते हैं। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वे अपने अधिकार का उपयोग करते हुए, चुनाव में हिस्सा लें और भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाएं।
इस अवसर पर चित्रकोट विधायक विनायक गोयल जी, जिला मंत्री बाबुल नाग जी, प्रत्याशी कामदेव बघेल, रितेश दास जोशी, चन्द्रकान्त भण्डारी, रायसिंह, एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता एवं देवतुल्य ग्रामीण जन भी उपस्थित रहे।