37 बसों की चेकिंग किया यातायात पुलिस ने, सभी सही सलामत.
स्कूल खुलने से पहले आरटीओ व यातायात पुलिस ने चेक किया बसों की स्थिति
जगदलपुर,14 जून। 15 जून से स्कूल खुलने जा रहा है, जिसे ध्यान में रखते हुए सोमवार को यातायात पुलिस के साथ ही आरटीओ अधिकारियों के द्वारा स्कूल बसों की चेकिंग करने के साथ ही डॉक्टरों द्वारा चालकों के आखों की चेकिंग भी की गई, वही बस में अंदर सभी उपकरणों के साथ ही आपातकाल डोर की भी चेकिंग किया गया।
यातायात प्रभारी शिवशंकर गेंदले व आरटीओ अधिकारियों के द्वारा सोमवार को अलग अलग स्कूल का औचिक निरीक्षण करने के साथ ही बस की स्थिति व उसमें रहने वाले उपकरणों की जांच की गई, साथ ही बस के चालकों को बताया गया कि नियम के आधार पर ही बस को सही सलामत रखने की बात कही गई, इसके अलावा वाहन को नियमित ढंग से वाहन चलाने के साथ ही अपने साथ ही बच्चों की सुरक्षा का भी ख्याल रखने की बात कही गई, इसके अलावा अपराध से जुड़े सुझाव भी दिया गया, इन सबके अलावा डॉक्टरों की टीम के द्वारा बस चालकों के आखों का टेस्ट भी कराया गया, जिसमें सभी बस नए आने के कारण सभी बस सही सलामत है, करीब 37 बसों को चेक किया गया था, इसके अलावा एक दर्जन से अधिक स्कूलों में यह जांच किया गया था।