वेट कम करने का भाजपाई प्रदर्शन सिर्फ और सिर्फ राजनीतिक नौटंकी सौ बार झूठ बोल कर सच साबित करने का कुत्सित प्रयास
जगदलपुर,20 नवंबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी आईटी सेल प्रदेश महासचिव व मीडिया प्रभारी योगेश पानीग्राही ने कहा है कि वैट कम करने का प्रदर्शन सिर्फ और सिर्फ भाजपाई नौटंकी के सिवाय कुछ नहीं है। क्रुड ऑयल के दामों में लगातार कमी के बावजूद पेट्रोलियम पदार्थों के रेट में बढ़ोत्तरी करने वाले अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए यह स्वांग रच रहें हैं।
स्थानीय मीडिया के चुनिंदे प्रतिनिधियों से चर्चा में प्रदेश महासचिव पानीग्राही ने कहा कि डीजल-पेट्रोल के दामों में आंशिक कमी करने के बाद भाजपाई जिस प्रकार प्रदर्शन कर रहें हैं, उन्हें खाद्य तेल और गैस सिलेंडर सहित अन्य मामलों में भी केंद्र सरकार से कम करने के लिए प्रदर्शन करना चाहिए। भाजपाईयों के चेहरे बेनकाब होने से झूठ को सौ बार बोलकर इसे सच साबित करना चाहती है।
श्री पानीग्राही ने आगे कहा कि जब जब भाजपाई बेनकाब होते हैं वह लोग स्वांग रचते हैं और जनता को बरगलाने की कोशिश करते हैं किंतु जनता अब भाजपाईयों खासकर छत्तीसगढ़ भाजपाईयों को पहचान गई।