जन समस्या शिविर हो रहा सभी समस्याओं का निवारण.
नगर पंचायत दोरनापाल क्षेत्रान्र्तगत वार्ड क्रमांक 15 काम्पेदागुड़ा में जन समस्या शिविर पखवाड़ा का आयोजन किया गया।
शिविर में कुल 87 आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें 01 प्रकरण का तत्काल निराकरण किया गया।
राज्य शासन के निर्देशानुसार नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग एवं कलेक्टर महोदय सुकमा के मार्गदर्शन में निकाय से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए सुकमा जिले नगर पंचायत दोरनापाल में वार्ड क्रमांक 15 हेतु जन समस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन किया गया। कलेक्टर महोदय के द्वारा शिविर आयोजन के लिए तहसिलदार दोरनापाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिसके मार्गदशन में वार्ड क्रमांक 15 में शिविर आयोज किया गया।
वार्ड वासियों के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, पट्टा, पेयजल व्यवस्था हेतु बोर खनन एवं पाईप लाईन विस्तार कार्य की मांग किया गया है।
वार्ड क्रमांक 15 में साफ-सफाई एवं नालियों में दवाई छिड़काव के लिए मांग किया गया, जिस पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा तत्काल सफाई कार्य एवं नालीयों में दवाई छिड़काव किया गया। वार्ड वासियो के मांग से पता चला है कि पट्टा नही होने के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नही मिल रहा है। इस लिए पट्टा का आवेदन किया गया है, पट्टा के प्राप्त आवेदनों को अग्रिम कार्यवाही के लिए तहसिलदार दोरनापाल को प्रेषित किया गया। उक्त मांग को नियमानुसार जल्द से जल्द निराकरण कराया जावेगा। वार्ड क्रमांक 15 में जनसमस्या निवार पखवाड़ा में कुल 72 आवेदन प्राप्त हुए है सभी आवेदन मांग की है। दोरनापाल क्षेत्र में अब तक शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें पता चला की वार्ड वासियों को पट्टा व मकान की आवश्यकता है।
नगर पंचायत दोरनापाल में दिनांक 08.08.2024 से दिनांक 10.08.2024 तक नगर पंचायत कार्यालय भवन में जन समस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन किया जावेगा। नगर क्षेत्र के जो भी व्यक्ति जन समस्या निवारण में अपनी मांग व शिकायत नही कर पाये है वे उक्त तिथि में कार्यालय नगर पंचायत में आवेदन कर सकते है।
उक्त शिविर में बबीता माडवी अध्यक्ष, मड़कम सुभाष पार्षद, कोसी ठाकुर पार्षद,लक्ष्मी सिंह चौहान पार्षद, राधा नायक पार्षद, माड़वी देवा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष, मनीराम नायक, पण्डो भिमा, लयो दुर्गा व अन्य जनप्रतिनिधि एवं नामेश्वर कुमार कावडे़ मुख्य नगरपालिका अधिकारी व अन्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वस्थ्य विभाग, राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।