छत्तीसगढ़बस्तरसुकमा

क्रिकेट टीम ट्राइबल योद्धा के ऑनर दुर्गेश रॉय ने माना जनता का आभार.

सुकमा,19 नवंबर। सभी खेल प्रेमियों एवं सम्मानित नागरिकों,एवं सूकमा जिले वासियों को आज हाई स्कूल मैदान, सुकमा में आयोजित SPL क्रिकेट टूर्नामेंट के फ़ाइनल मुकाबले में आपकी उपस्थिति और समर्थन के लिए तहे दिल से धन्यवाद।

“ट्राइबल योद्धा” टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्डन वैली को हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। यह जीत आप सभी के अपार समर्थन प्यार और खिलाड़ियों के अथक प्रयास का परिणाम है।

आपकी उपस्थिति ने न केवल खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया बल्कि खेल भावना को भी नए आयाम दिए।

ट्राइबल योद्धा टीम और मेरे परिवार की और से, हम आप सभी का आभार प्रकट करते हैं और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में आपकी भागीदारी की आशा करते हैं।

“आपका समर्थन और प्यार ही हमारी सफलता की प्रेरणा है!”

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!