जगदलपुर
संसदीय सचिव ने 34 लाख से अधिक के निर्माण कार्य का भूमि पूजन
जगदलपुर,11 दिसंबर। संसदीय सचिव विधायक रेखचन्द जैन ने गुरुगोविंद सिंह वार्ड में अधोसरंचना मद से 34.13 लाख की राशि से डामरीकरण रिनिवल ,आर सी सी नाली निर्माण का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर कविता साहू सभापति नगर पालिक निगम, पार्षद यशवर्द्धन राव,बलराम यादव ,सूर्या पानी,पंचराज सिंह,गौरनाथ नाग निगम आयुक्त प्रेमकुमार पटेल,कार्यपालन यंत्री ऐ के दत्ता समस्त वार्डवासी उपस्थित रहे।