बेटे ने ही कर दी मां और भाई की निर्मम हत्या !
जगदलपुर 12 जुलाई. शहर में बीते दीन गुरुवार को हुए दिल दहलाने वाले डबल मर्डर केस में पुलिस को सफलता मिली है. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बस्तर एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि पुलिस को बीते कल शहर के अनुपमा चौक में स्थित एक घर में एक महिला और उसके एक बेटे की हत्या होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इसी दौरान पुलिस को घर से मृतिका का दूसरा बेटा घायल और बेहोशी की हालत में मिला. युवक की हालत को देखते हुए पुलिस और अन्य लोगों की मदद से तुरंत ही उसे बेहतर ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. मामले को गम्भीरता से लेते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. मृतकों की शिनाख्ती गायत्री गुप्ता और नीलेश गुप्ता के रूप में की गई. और घायल युवक की पहचान नितेश गुप्ता के रूप में हुई. जांच करने के लिए पुलिस की चार अलग अलग टीमों को तैयार किया गया. पुलिस की एक टीम घटना के समय घटनास्थल में मौजूद मोबाइल फ़ोन नंबर की जांच कर रही थी. दूसरी टीम वहां आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच में जुटी थी. तीसरी टीम मृतकों के पड़ोसियों और अन्य लोगों से अधिक जानकारी जमा करने में लगी थी. और चौथी टीम घायल युवक से घटना के बारे में जानकारी लेने की कोशिश कर रही थी. पूछताछ के दौरान नितेश लगातार अलग – अलग बयान देकर पुलिस को उलझाने लगा. इसके बाद पुलिस को नितेश पर शक हो गया. शक होते ही पुलिस ने नितेश से कड़ाई से पूछताछ शुरू की. कड़ी पूछताछ में नितेश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. नितेश ने पुलिस के सामने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 10 जुलाई की रात उसकी माता और बड़ा भाई एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस घर लगभग 11 बजे पहुंचे थे. रात में ही तीनों बैठकर नार्मल बात करने के बाद सभी लोग सो गए. देर रात करीबन 2:30 बजे नितेश सिगरेट पीने के लिए पीछे आंगन में गया. इसी दौरान नितेश का बड़ा भाई नीलेश भी उठ गया. नितेश को सिगरेट पीता देख नीलेश नाराज हो गया. नीलेश ने नितेश को फटकार लगाई. डांट फटकार के बाद दोनों भाईयों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. हाथापाई के दौरान नितेश ने पास में ही रखे एक बर्तन से नीलेश के सिर में हमला कर दिया. सिर में चोट लगने से नीलेश जमीन पर गिर गया. आवाज सुनकर नितेश और नीलेश की मां गायत्री भी उठ गई. नीलेश को जमीन पर गिरा देखकर गायत्री नितेश पर नाराज हो गई. इसके बाद गायत्री नितेश को डांटने लगी. नितेश पहले से ही गुस्से में था. नितेश ने फिर उसी बर्तन से अपनी मां के सिर पर हमला कर दिया. इस हमले में नीलेश और उसकी मां गायत्री बुरी तरह से घायल हो गए. नितेश का गुस्सा यहां भी शांत नही हुआ. नितेश ने रस्सी नुमा एक नाड़े से पहले नितेश की गला घोंटकर हत्या की फिर दूसरे रस्सी से उसने अपनी माता का भी गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया. अपने भाई और माता को मारने के बाद पुलिस से बचने के लिए नितेश ने शरीर पर ब्लेड मारकर अपने आप को घायल कर लिया और अपने पैर और हाथ को रस्सी से बांधकर दो घण्टे तक बाथरूम में बैठा रहा. जब सुबह हुई और पुलिस घर के अंदर पहुंची तो नितेश बेहोश होने का एक्टिंग करने लगा. आगे एसपी शलभ सिन्हा ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि बीते 5 – 6 महीने से दोनों भाई के बीच सम्बंध ठीक नही चल रहे थे. पारिवारिक मुद्दों को लेकर अक्सर दोनों भाईयों के बीच विवाद होता रहता था. नितेश किराना दुकान चलाता था. और नीलेश बाजार में दुकान लगाकर सामान बेचने का काम करता था. नितेश को उसके व्यापार में बहुत नुकसान हुआ था. वह आर्थिक तंगी से गुजर रहा था. एसपी ने बताया कि नितेश पर लाखों रुपयों का कर्ज भी था. हालांकि वह कर्ज किश्तों में खत्म कर रहा था. नीलेश का किसी युवती के साथ प्रेम प्रसंग भी चल रहा था. लेकिन जाति अलग होने की वजह से उसकी शादी नही हो पा रही थी. इससे भी नितेश नाराज रहता था. नितेश यहीं सोचता रहता था कि अगर उसके बड़े भाई की शादी नही हुई तो उसकी भी शादी नही होगी. इसके साथ ही प्रॉपर्टी को लेकर भी दोनों भाईयों के बीच लड़ाई होता रहता था. एसपी ने बताया कि बीते दिनों नितेश साइबर ठगी के एक मामले का भी शिकार हुआ था. फिलहाल पुलिस के द्वारा आरोपी नितेश गुप्ता को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है.