बस्तर

खैरगुड़ा के ग्रामीणों की मांग हुई पूरी.

बस्तर/मधोता, 3 दिसंबर। बस्तर ब्लाक के ग्राम पंचायत मधोता 02 खैरगुड़ा के ग्रामीणों की वर्षों की मांग पूरी हुई।

वार्ड क्रमांक 17 के पंच तयसिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव में सीसी सड़क बन जाने से अब बरसात के किचड़ से निजात मिलेगी साथ ही अब ग्रामीण जनों को गर्मी में धुल के परेशानी दूर हो गई। इस सड़क की क‌ई वर्ष से मांग की जा रही थी।

जनता की मांग को देखते हुए बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने सीसी सड़क की स्वीकृति प्रदान कर कुछ माह पूर्व भूमि पूजन किया था समस्त ग्राम वासियों ने विधायक जी का आभार जताया।

आगे जानकारी देते हुए तयसिंह ठाकुर ने कहा कि खैरगुड़ा के और पारा मोहल्ला में सीसी सड़क निर्माण की जरूरत है खैरगुड़ा से शिव मंदिर मधोता व खैरगुड़ा पारा से श्मसान घाट तक न‌ई सड़क की स्वीकृति प्रदान करने विधायक जी से जल्द ग्रामीण मुलाकात कर मांग रखेंगे।

सीसी सड़क के दोनों ओर नाली निर्माण की आवश्यकता है जिससे बरसात के दिनों में घरों में पानी न भर जाएं सीसी सड़क बन जाने से खैरगुड़ा के ग्रामीण काफी नजर आये इस दौरान ग्राम पंचायत मधोता 02 के सरपंच सचिव पंचगण व ग्रामीणजन डमरू कश्यप बद्रीनाथ ललीत सुखदेव जदू राम बीटलू सोमारू जगबंधु मीरी फेता बलदेव लखेश्वर सोनसाय खेमेश्वर आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!