बिहार

RRB NTPC: बिहार के गया जंक्शन पर छात्र हुए उग्र, ट्रेनों में लगाई आग

बिहार,26 जनवरी । आरआरबी-एनटीपीसी के परीक्षा परिणाम से नाराज़ छात्रों के आंदोलन ने बुधवार को गया में उग्र रूप धारण कर लिया है. छात्रों ने गया जंक्शन पर जमकर हंगामा किया.

बताया जा रहा है कि इस दौरान नाराज़ छात्रों ने दो मालगाड़ियों के इंजन और एक पैसेंजर ट्रेन में आग लगा दी. इसके साथ ही, 20 बोगियों की खिड़की के शीशों को चकनाचूर कर दिया.

छात्रों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के क़रीब 20 गोले दागे हैं. विरोध करने वाले छात्रों की संख्या क़रीब 10 हज़ार बताई जा रही है.

इस बारे में गया के सीनियर एसपी आदित्य कुमार ने नाराज़ छात्रों से किसी के बहकावे में न आने की अपील की है. उन्होंने कहा, “रेलवे ने एक समिति का गठन किया है, जो जाँच करेगी. छात्र सरकारी संपत्तियों को नुक़सान न पहुँचाएँ. कुछ छात्रों की पहचान की गई है और कार्रवाई जारी है.”

क्या है मामला

रेलवे भर्ती बोर्ड की नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (RRB-NTPC) परीक्षा के नतीजे में ​कथित गड़बड़ी से छात्रों में बहुत नाराज़गी है.

छात्रों का आरोप है कि इन भर्तियों में धांधली और लापरवाही हुई है और अयोग्य लोगों को भर्ती कराने के प्रयास हो रहे हैं. ये लोग निकाले गए नतीजों और नियमों में बाद में हुए बदलाव को लेकर ग़ुस्से में हैं.

बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में रेलवे की नौकरियों की तैयारी करने वाले छात्रों की संख्या लाखों में होती है. कई महीने पहले रेलवे में RRB-NTPC के तहत अलग-अलग पदों की हज़ारों वैकेंसी निकली थी.

मंगलवार को बिहार के पटना, भोजपुर, नवादा, सीतामढ़ी, नालंदा सहित और कभी कई ज़िलों में भारी प्रदर्शन होने, ट्रेनों में आग लगाने, पथराव करने, सरकारी संपत्तियों को नुक़सान पहुंचाने और पुलिस के साथ भिड़ंत होने की कई ख़बरें आई थीं.

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद और प्रयागराज स्टेशन पर भी छात्रों के हंगामे की ख़बरें आई थीं. नाराज़ छात्रों से निपटने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग भी किया था और इस कोशिश की कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कड़ी आलोचना की थी.

रेलवे ने बनाई जाँच समिति

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, रेलवे ने हिसंक विरोध-प्रदर्शन के बाद एनटीपीसी और लेवन वन परीक्षाओं को निलंबित कर दिया है. रेलवे ने प्रदर्शनकारी छात्रों की शिकायत की जाँच के लिए एक समिति भी बनाई है.

ख़बर है कि आज दोपहर बाद 3.30 बजे रेल मंत्री दिल्ली के रेल भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!