उत्तरप्रदेश

अखिलेश यादव ने किया पलटवार- ‘मैंने चंद्रशेखर को दी थी दो सीटें’

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा है कि उन्होंने भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद के लिए दो सीटें आवंटित की थीं.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, अखिलेश यादव ने कहा है कि “मैंने उनके लिए दो सीटें आवंटित की थीं. लेकिन उन्हें कुछ फोन कॉल आए और उन्होंने गठबंधन का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया.”

इससे पहले शनिवार सुबह चंद्रशेखर रावण ने अखिलेश यादव पर बहुजन समाज का अपमान करने का आरोप लगाया था.

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद ने एलान किया था कि आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र वो समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे.

उन्होंने कहा कि “बीते छह महीनों में कई बार मेरी मुलाक़ात समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से हुई है. इस बीच हम लोगों के बीच कई सकारात्मक बातें हुई है लेकिन आख़िर में मुझे लगा कि उन्हें दलितों की ज़रूरत नहीं है.”

चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा, “वे चाहते हैं कि दलित उनको वोट करें लेकिन वे इस गठबंधन में दलित नेताओं को नहीं चाहते. मेरा डर था कि दलित उन्हें वोट करेंगे और फिर हम उनसे दलितों के मुद्दों पर बात न कर सकें.”

उन्होंने कहा कि, “मुझे निराशा हुई कि उन्होंने बहुजन समाज के लोगों का अपमान किया है.”

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!