
15 फरवरी,2025 । यातायात जगदलपुर द्वारा हेलमेट अभियान के तहत दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट नहीं पहनने वाले कुल 39 लोगों पर कार्यवाही के साथ दोपहिया चालको को समझाश देने का कार्य भी किया जा रहा है. साथ ही कुछ दोपहिया वाहन चालक हेलमेट को पहनने के बजाय हेलमेट को हैंडल में टांग कर रखने की एक नई परंपरा देखी जा रही है, जिसे आवश्यक समझाइश के साथ ही सुधार करने की जरूरत है, ताकि लोगों को दोपहिया वाहन चलाते समय इस तरीके की नई परंपरा से बचाना है, और लोगों को सुरक्षित सफर हेतु हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करने समझाइश दी जा रही है, ताकि शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में लोग मोटर सायकल चलाते समय एक सुरक्षित सफर कर दुर्घटना से बचा जा सके ।