नए मुख्यमंत्री बने टी.एस.सिंहदेव, कुछ ऐसी खबरे सोशल मीडिया पर तैर रही है..जाने इसकी सच्चाई.
रायपुर,3 अक्टूबर। छग में नेतृत्व परिवर्तन के लगाए जा रहे कयासों के बीच छग की सियासत से अफवाहों और कयासों का बवंडर उठने लगा है। सिंहदेव समर्थक नेता ने फेसबुक पोस्ट कर लिखा है कि अगले मुख्य्मंत्री टीएस सिंहदेव होंगे ।आलाकमान ने इस बात की हरी झंडी दे दी है ।
पोस्ट लिखने वाले प्रदेश के स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव के करीबी और जशपुर जिले के पूर्व काँग्रेस अध्यक्ष पवन अग्रवाल का यह दावा है।जशपुर काँग्रेस कमेटी के पूर्व जिला अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने अपने फेसबुक मे रात में पोस्ट करके बडा संकेत दिया है । उन्होंने अपने फेसबुक वाल में टीएस सिंहदेव के फोटो के साथ साफ साफ लिखा है कि– ” हाईकमान ने दी हरीझंडी , आदरणीय टी.एस.सिंहदेव होगे छत्तीसगढ़ के नये मुख्यमंत्री नवरात्रि में लेंगे शपथग्रहण
राहुल गांधी जिन्दाबाद , टी.एस.सिंहदेव जिन्दाबाद
जय काँग्रेस , जय छत्तीसगढ़”
आपको बता दें कि पवन अग्रवाल टी एस सिंहदेव के काफी करीबी नेता माने जाते है और पवन अग्रवाल काफी लंबे समय तक जशपुर जिले के काँग्रेस अध्यक्ष रहे हैं। इन्ही की अध्यक्षी में जशपुर में पंचायत ,नगरी निकाय चुनाव से लेकर विधानसभा के तीनों सीट पर कंग्रेस के ऐतिहासिक कब्जा होने का इतिहास रचा गया है।