छत्तीसगढ़बस्तर

स्वतंत्रता दिवस के पहले नक्सलियों ने मचाया उत्पात… लगाए बैनर पोस्टर.

बीजापुर, 14अगस्त। नक्सलियों ने स्वतंत्रता दिवस से दो दिन पहले उत्पात मचाया है। नक्सलियों ने कुटरू इलाके के दरभा सडक़ को दर्जनों जगह से काट कर मार्ग अवरुद्ध कर दिया है। नक्सलियों ने बैनर पोस्टर लगाकर सडक़ मरम्मत व खनिज परिवहन का विरोध किया है।

भैरमगढ़ ब्लाक के कुटरू थाना क्षेत्र के केतुलनार से दरभा को जोडऩे वाली 3 किलोमीटर सडक़ को नक्सलियों ने शनिवार व रविवार की मध्य रात को आठ दस जगहों से काटकर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया है। नक्सलियों की भैरमगढ़ एरिया कमेटी के नाम यहां बैनर पोस्टर लगाया गया है। बैनर पोस्टर में नक्सलियों ने सडक़ मरम्मत व खनिज परिवहन का विरोध जताया है। घटना को लेकर एडिशनल एसपी चन्द्रकान्त गवर्णा ने बताया कि दरभा कच्ची सडक़ को एक दो जगह से काटने की सूचना मिल रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!