दोरनापाल,16 जनवरी ।धर्मेंद्र मोनू सिंह भदौरिया का भाजपा में बडा कद मिली नई जिम्मेदारी… बनाएं गए जिला उपाध्यक्ष.
ARC NEWS से बात करते हुए नवनिर्वाचित जिला उपाध्यक्ष दोरनापाल नगर पंचायत नेता प्रतिपक्ष श्री भदौरिया ने बताया की मुझे पार्टी के लिए निस्वार्थ, और समर्पण की भावना से सेवा करने का यह प्रतिसाद मिला है की आज मुझे जिला भाजपा के उपाध्यक्ष पद के काबिल समझा गया। इसके लिए मैं जिलाध्यक्ष धनिराम बारसे व सभी कार्यकारिणी को आपके माध्यम से धन्यवाद प्रेषित करता हूं.