दरभा ब्लाॅक के सभी स्कूलों में मनाया गया प्रवेशोत्सव ।
By शुभम तिवारी
एबीईओं जगदीश पात्र ने बीसपुर के बच्चों का तिलक लगाकर गणवेश, पाठ्य पुस्तक,चाकलेट देकर बच्चों का किया स्वागत।
दरभा/जगदलपुर,18 जून । दरभा ब्लाॅक के सभी स्कूलों में 16जून को शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया। एबीईओं जगदीश पात्र ने बीसपुर के बच्चों का तिलक लगाकर गणवेश, पाठ्य पुस्तक ,चाकलेट देकर बच्चों का स्वागत किया गया। “स्कूल आ पढ़े बर जिनगी ला गढ़े बर” के वाक्यों से सम्बोधित करते हुये छात्रों को नियमित विद्यालय आने और शिक्षकों को नियमित रूप से पढ़ाने व शिक्षा में गुणवत्ता लाने कहा गया।6से14वर्ष के सभी बच्चों की शत प्रतिशत प्रवेश की बात कही एवं पालकों को नियमित बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया गया।कक्षा पहली एवं छठवीं में नव प्रवेशित बच्चों का तिलक लगाकर मुंह मीठा कर स्वागत किया गया। साथ ही निःशुल्क पाठ्यपुस्तक एवं गणवेश वितरण किया गया।इस अवसर पर एबीईओं जगदीश पात्र, संकुल समन्वयक नुपेन्द्र सिंह ठाकुर व शिक्षक मौजूद रहे।इस तरह केशापुर में बीईओं राजेश उपाध्याय एवं चिडपाल व चितापुर में बीआरसी समलू राम कश्यप ने नव प्रवेशी बच्चों का स्वागत करते हुए स्कूल स्तर,संकुल स्तर पर शाला प्रवेशोत्सव सभी जगह मनाया गया ।