Uncategorized
कोरोना से उबरे स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ट्वीट कर दी जानकारी.
रायपुर, 8 जनवरी। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अब कोरोना से उबर गए हैं। उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। सिंहदेव ने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी।
उन्होंने ट्वीट किया कि आप सभी का धन्यवाद जिन्होंने मेरे स्वास्थ्य पर चिंता व्यक्त की एवं सभी चिकित्सकों व शुभचिंतकों का आभार जिनकी वजह से आज मेरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव 2 जनवरी को कोरोना संक्रमित होने के उपरांत होम आइसोलेशन में रहकर इलाज ले रहे थे, विगत 4 दिनों से किसी प्रकार के लक्षण न होने पर उन्होंने पुन: अपनी जांच करवाई, जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।