जगदलपुर
अब स्टालिश नंबर वालो को खैर नहीं, कटेगा चालान.
दुपहिया वाहन में नही लगेगा दूसरा लाइट , कंपनी लाइट को ही लगाना है
जगदलपुर, 14 जून। शहर की सड़कों पर अगर कोई भी दुपहिया वाहनों में स्टालिश नंबर या फिर रंग बिरंगी लाईट दिखाई देने पर उसके ऊपर यातायात पुलिस की गाज गिरना शुरू हो गई है, इसी तारतम्य में सोमवार को यातायात पुलिस के द्वारा कार्यवाही किया गया।
कार्यवाही के संबंध में यातायात थाना प्रभारी शिवशंकर गेंदले ने बताया कि दुपहिया वाहनों में अब किसी भी प्रकार से स्टाइलिश नाम लिखकर मोटरसाइकिल में चलने वाले ,रंग बिरंगा लाइट के अलावा बिना नंबर प्लेट के वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, इस प्रकार के जो भी वाहन चालक अपने मोटरसाइकिल में नंबर की जगह अन्य लोगों लिखवा कर घूम रखे हैं उनके खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दिया गया है।