जगदलपुर

शंकर तिवारी का यों चले जाना पत्रकारिता जगत के लिये अपूरणीय क्षति..

जगदलपुर,20 मई। बस्तर के वरिष्ठ पत्रकार शंकर तिवारी आज हमारे बीच नही रहें.वे 63 वर्ष के थे.उनके निधन से पूरा पत्रकार जगत दुःखी है.स्वर्गीय शंकर तिवारी मूलत: गरियाबंद के रहने वाले थे.उनका जन्म 3 जून 1957 को हुआ था.1 बहन और 5 भाइयों का उनका भरा पूरा परिवार है.वे मध्यप्रदेश राज्य परिवहन विभाग में कार्यरत थे.परिवहन विभाग से रिजाइन कर शंकर तिवारी ने जगदलपुर की रहने वाली साधना ठाकुर से विवाह किया और यहाँ बस गये.बस्तर आने के बाद वे पूरी तरह पत्रकारिता के पेशे में आ गये.

उन्होंने दैनिक अग्रदूत,पीटीआई,समवेत शिखर ओके इंडिया,क्राइम कंट्रोल न्यूज़ सहित अन्य संस्थाओं में अपनी सेवाएं दीं.दिवंगत शंकर तिवारी ने स्वमं का साप्ताहिक अखबार छतीसगढ़ विचार का रजिस्ट्रेशन भी करवाया था.वे अविभाजित मध्यप्रदेश में राज्य स्तरीय अधिमान्यता पत्रकार भी रहे. दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार शंकर तिवारी स्वच्छ छवि और मिलनसार व्यक्ति थे साथ ही साथ पर्यावरण प्रेमी तथा.बस्तर विकास के लिए अपनी लेखनी के जरिये आवाज भी उठाया करते थे.बस्तर जिला पत्रकार संघ के लिए वे अंतिम क्षणों तक लड़ते रहे.

पत्रकार संघ में चुनाव हो इसके लिए कई मर्तबा स्वयं रायपुर जाकर विभागीय अधिकारियों सहित मंत्रियों से मिलते रहे.उनका एक ही सपना था की पत्रकार संघ का चुनाव हो ताकि पत्रकारों के हित के लिए काम कर सकें.आज उनका सपना तो पूरा हो रहा है मगर उस सपने को पूरा होता देखने वे हमारे बीच नही है.उनके चले जाने से बस्तर के पत्रकार काफी दुखी हैं यहां के पत्रकारों का कहना है की बस्तर जिला पत्रकार संघ सहित पूरे बस्तर के पत्रकारों के लिए अपूरणीय क्षति है जिसकी पूर्ति नहीं की जा सकती.दिवंगत शंकर तिवारी एक पुत्री दो पुत्र पत्नी समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं.

मुख्यमंत्री ने शंकर तिवारी के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया

प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर के वरिष्ठ पत्रकार शंकर तिवारी के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है.मुख्यमंत्री श्री बघेल और मीडिया प्रतिनिधियों ने आज बीजापुर में प्रेसवार्ता के पहले दो मिनट का मौन धारण कर श्री तिवारी को श्रद्धांजली दी.श्री तिवारी का रायपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया.वे लंबे समय से बस्तर की पत्रकारिता में सक्रिय रहे.मुख्यमंत्री श्री बघेल ने श्री तिवारी के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.

बस्तर कलेक्टर ने दी श्रधांजलि

बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने भी दिवंगत पत्रकार शंकर तिवारी को श्रद्धांजलि दी है. गुरु गोविंद सिंह चौक स्थित उनके निवास में पहुंचकर कलेक्टर ने मृत आत्मा की शांति के लिए कामना की और शोक संतप्त परिवारजनों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!