राष्ट्रीय
भारत में कोरोना संक्रमण के 2,593 नए मामले सामने आए
भारत में रविवार को बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 2,593 नए मामले सामने आए हैं जो कि बीते दिन की तुलना में थोड़े ही अधिक हैं.
शनिवार को भारत में कोरोना के 2,527 नए मामले सामने आए थे और 33 लोगों की मौत हुई थी जबकि रविवार को सामने आए आंकड़ों में बीते 24 घंटों के दौरान इस बीमारी से 44 मौतें हुई हैं.
भारत में इस समय कोरोना के कुल मामले 4.30 करोड़ से अधिक हो चुके हैं जबकि कुल मौतों का आंकड़ा 5.22 लाख को पार कर चुका है.
वहीं दिल्ली में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 1,042 नए मामले सामने आए थे. दिल्ली में पॉज़िटिविटी रेट 4.82 फ़ीसदी हो गया है.