साँच को आँच नहीं…जमानत सत्य पर न्यायालय की मुहर : संजय पाण्डेय
जगदलपुर,20 अप्रैल। नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि साँच को आँच नहीं यह जमानत सत्य पर न्यायालय की मुहर है यद्यपि यह ज़मानत है परंतु इसका रिज़ल्ट भी बहुत जल्द बाइज़्ज़त बरी होकर आएगा ।कांग्रेसी गुंडागर्दी और बदले की भावना से की गई 1 साल से भी अधिक पुराने केस पर एका एक संज्ञान लेकर प्रशासन ने कांग्रेसी गुंडागर्दी के आगे नतमस्तक होते हुए कार्रवाही की है ।सभी को मालूम है RTO कार्यालय में सभी गाड़ियों से लूटपाट कर भारी रक़म वसूली जा रही है ,उसी भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ आंदोलन करते हुए RTO कार्यालय में ज्ञापन देना कोई ग़लत बात नहीं है ।
यह लोकतंत्र में विपक्ष को अधिकार प्राप्त है ,परंतु कांग्रेस के आला नेताओं के हुक्म पर केस दर्ज कर मनमाने ढंग से धाराएँ लगाई गई और प्रतिष्ठा का विषय बनाते हुए ज़मानत पर भी अड़ंगे बाज़ी की जाती रही है ! एक तरफ़ भ्रष्टाचारी कांग्रेसी पार्षद का चालान एक महीने के अंदर प्रस्तुत कर दिया जाता है तो दूसरी तरफ़ भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ संघर्ष करने वाले नेताओं का चालान एक साल बाद भी प्रस्तुत नहीं होता है ।
संजय पाण्डेय ने कहा है कि यह बेहद शर्म की बात है कि कांग्रेस ने प्रतिष्ठा का विषय उन 41 पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए नहीं बनाया अपितु अपनी भ्रष्टाचारी पार्षद को बचाने के लिए उसे एक दिन भी जेल ना जाए , उसे बनाया और दूसरा प्रतिष्ठा का विषय बनाया की भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ आंदोलन करने वाले नेताओं पर कैसे कार्रवाई हो, और वह जेल जाएं ।
प्रशासनिक सहयोग से कांग्रेसी नेताओं के पाप को ज़रूर क्षणिक सफलता मिली है, पर जनता जनार्दन देख रही है सब कुछ समझ रही है और उसका फ़ैसला ही अंतिम होगा ।
संजय पाण्डेय नेता प्रतिपक्ष नगर निगम जगदलपुर