जगदलपुर
बोरपदर के पास सड़क हादसा..
जगदलपुर,23 जनवरी। अभी अभी बोरपादर मोड़ के पास पुल में जा घुसी ट्रक.. कोई हताहत नहीं.
मिली जानकारी के अनुसार ट्रक ड्राइवर अपनी रफ्तार से जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रहा था. ड्राइवर ने बताया कि लगभग बारह बजे बोरपादर मोड़ के पास अचानक चक्कर आने की वजह से ट्रक बाजू में पुल के नीचे जा घुसी ट्रक में दो लोग सवार थे. दोनों पुरी तरह सुरक्षित बताए जा रहे है.