कुमार विश्वास के घर पहुंची पंजाब पुलिस, भगवंत मान को ट्विटर पर दी ‘चेतावनी’
आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास के घर पर बुधवार सुबह पंजाब पुलिस पहुंची है. इसकी जानकारी ख़ुद कुमार विश्वास ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरों के साथ दी है और साथ ही बिना नाम लिए अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है.
विश्वास ने ट्वीट किया, “सुबह-सुबह पंजाब पुलिस द्वार पर पधारी है. एक समय, मेरे द्वारा ही पार्टी में शामिल कराए गए भगवंत मान को आगाह कर रहा हूं कि तुम, दिल्ली में बैठे जिस आदमी को, पंजाब के लोगों की दी हुई ताक़त से खेलने दे रहे हो वो एक दिन तुम्हें व पंजाब को भी धोखा देगा. देश मेरी चेतावनी याद रखे.”
हालांकि, अभी तक ये पता नहीं लग पाया है कि पंजाब पुलिस कुमार विश्वास के घर क्यों पहुंची है.
लेकिन हाल ही में हुए पंजाब चुनाव से पहले कुमार विश्वास ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर ख़ालिस्तानियों से संपर्क होने के गंभीर आरोप लगाए थे.