हेमसागर सिदार बने डीएसपी से एडिशनल एसपी.
जगदलपुर,26 मार्च। बस्तर जिले में सीएसपी जगदलपुर हेमसागर सिदार उप पुलिस अधीक्षक से पदोन्नत होकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बन गए हैं। जिस सम्बन्ध में छत्तीसगढ़ शासन, गृह विभाग ने आज आदेश जारी कर हेमसागर सिदार सहित 09 अधिकारियों को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में पदोन्नति आदेश जारी किया है।
सिदार पिछले करीब पौने चार साल से जगदलपुर सीएसपी के तौर पर पदस्थ रहे हैं,इस पदस्थापना के दौरान उन्होंने जिले के बड़े बड़े आपराधिक वरदातों को सुलझाने में बड़ी उपलब्धि हासिल की है ।अपने सेवाकाल में अपनी साफ सुथरी और निर्विवाद छवि के लिए जाने जाते हैं इसके अलावा अपनी त्वरित और निष्पक्ष छवि के लिए आम जनता के मध्य काफ़ी लोकप्रिय पुलिस अधिकारी हैं।
आज पदोन्नति पश्चात् सिदार को, पुलिस महानिरीक्षक पी. सुन्दरराज और डीआईजी जितेन्द्र सिंह मीणा ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का बैज लगाकर औपचारिकता पूर्ण कर पदोन्नति पर बधाई दिया गया है।
पूर्व में सिदार नक्सलियों की राजधानी कहे जाने वाले जगरगुण्डा में SDOP के तौर पर 2 साल अपनी सेवाएं भी दे चुके हैं।