यूक्रेन में रूस की सैनिक कार्रवाई को चीन ने ‘हमला’ मानने से किया इनकार
चीन ने यूक्रेन में रूस की सैनिक कार्रवाई को ‘हमला’ बताने से इनकार कर दिया है. चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा है कि यूक्रेन का मुद्दा काफ़ी जटिल है और इसकी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि है. उन्होंने कहा कि ये संकट कई तथ्यों का नतीजा है.
नियमित प्रेस ब्रीफ़िग में चुनयिंग ने कहा- शायद ये चीन और आप पश्चिमी देशों के लोगों में एक अंतर है. हम किसी निष्कर्ष पर तेज़ी से नहीं पहुँचते. इस बीच चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ से बात की है. वांग यी ने कहा है कि चीन हमेशा ही सभी देशों की अखंडता और संप्रभुता का सम्मान करता है.
उन्होंने कहा कि यूक्रेन का मामला थोड़ा जटिल है और चीन रूस की वाजिब सुरक्षा चिंताओं को समझता है. चीन का ये भी कहना है कि वो यूक्रन की घटनाओं पर नज़र रखे हुए हैं. उसने सभी संबंधित पक्षों से संयम बरतने की अपील की है.
इससे पहले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक में चीन ने कहा है कि यूक्रेन के मुद्दे पर शांतिपूर्ण समाधान का रास्ता पूरी तरह बंद नहीं हुआ है. संयुक्त राष्ट्र में चीन के राजदूत ज़ांग जुन ने कहा कि ये रास्ता बंद होना भी नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि चीन हर उस कूटनीतिक क़दम का स्वागत करता है, जो यूक्रेन संकट के समाधान के लिए है.