प्रयागराज के केंद्रीय पर्यवेक्षक रेखचंद जैन ने करैली बाग,साऊथ मलाका एवं तुलसीपुर में किया घर घर प्रचार
बस्तर,10 फरवरी। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) एवं प्रयागराज दक्षिण विधानसभा चुनाव के केंद्रीय पर्यवेक्षक रेखचंद जैन ने प्रयागराज दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के करौली बाग, साऊथ मलाका एवं तुलसीपुर में घर-घर जनसंपर्क कर कांग्रेस की अधिकृत उम्मीदवार श्रीमती कल्पना निषाद को जिताने की अपील की
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी के निर्देश पर कांग्रेस का हर कार्यकर्ता चुनाव तक एक एक घर एक एक मतदाता तक कांग्रेस के संदेश को पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित हो जाए तो हमारी जीत निश्चित है प्रदेश के अहंकारी एवं असंवेदनशील योगी आदित्यनाथ की सरकार को बदलने का समय आ गया है और इस हेतु कांग्रेस के सभी नेता कार्यकर्ता प्रण प्राण से जुट जाएं
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव एवं प्रयागराज दक्षिण विधानसभा चुनाव के केंद्रीय पर्यवेक्षक रेखचंद जैन के साथ पी सी सी महासचिव राघवेंद्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ कॉंग्रेसी जावेद उर्फी जी, पूर्व शहर अध्यक्ष नफ़ीज़ अनवर जी, अनूप सिंह जी, इशरद अली चाँद, ब्लॉक अध्यक्ष आफ़ताब आलम, श्रीमती शीला रावत, विमल मल्होत्रा, शशांक शर्मा, आदित्य राय,हेमू उपाध्याय,विजय सिंह, दिव्य जैसवाल एवं अन्य कॉंग्रेसी कार्यकर्त्ता उपस्थित थे !