लता मंगेशकर का इलाज अब भी आईसीयू में ही चल रहा है.
लता मंगेशकर का इलाज अब भी आईसीयू में ही चल रहा है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने रविवार को मंगेशकर का इलाज कर रहे डॉक्टर के हवाले से ये जानकारी दी है.
92 वर्षीय लता मंगेशकर पिछले हफ़्ते हल्के लक्षणों के साथ कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई थीं. इसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहाँ उनका इलाज इंटेसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में चल रहा है.
ब्रीच कैंडी अस्पताल के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर प्रतीत समदानी ने पीटीआई से बताया, ”अभी उनका (लता मंगेशकर) इलाज आईसीयू में चल रहा है.”
मंगेशकर की भतीजी रचना शाह ने गुरुवार को बताया था कि उनके सेहत में सुधार हो रहा है और मीडिया से अनुरोध किया था कि परिवार की निजता का सम्मान करें.
बता दें कि भारत रत्न और दादा साहब फ़ाल्के जैसे सम्मान हासिल करने वाली मंगेशकर भारतीय सिनेमा जगत की सर्वश्रेष्ठ गायिका मानी जाती हैं. उन्होंने अपना करियर 13 साल की उम्र में साल 1942 में शुरू किया था. लता मंगेशकर ने भारतीय भाषाओं में 30 हज़ार से अधिक गाने गाए हैं.