बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- फडणवीस बड़ा दिल दिखाते हुए शामिल होंगे मंत्रिमंडल में
एक ओर जहां देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की थी कि वे सरकार में शामिल नहीं होंगे वहीं बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व उन्हें डिप्टी सीएम पद लेने के लिए मनाने की कोशिश कर रहा है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एएनआई को दिए एक साक्षात्कार में कहा, “केंद्रीय नेतृत्व ने तय किया है कि देवेंद्र फडणवीस को सरकार में आना चाहिए, इसलिए उनसे व्यक्तिगत अनुरोध किया गया है.”
उन्होंने कहा है कि देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम के रूप में कार्यभार संभालने के लिए अनुरोध किया गया है.
बाद में उन्होंने ख़ुद ट्वीट कर कहा- भाजपा ने महाराष्ट्र की जनता की भलाई के लिए बड़े मन का परिचय देते हुए एकनाथ शिंदे जी का समर्थन करने का निर्णय किया. श्री देवेन्द्र फडणवीस जी ने भी बड़े मन दिखाते हुए मंत्रिमंडल में शामिल होने का निर्णय किया है, जो महाराष्ट्र की जनता के प्रति उनके लगाव को दर्शाता है.
जेपी नड्डा ने अपने साक्षात्कार में कहा, “महाराष्ट्र के विषय में अभी हमारे वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस बात की घोषणा की है कि महाराष्ट्र में हमारे अगले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे होंगे. उन्होंने बहुत बड़ा दिल दिखाते हुए इस बात की घोषणा की है कि वो व्यक्तिगत तौर पर सरकार से बाहर रहते हुए सरकार को समर्थन देंगे. यह हमारी पार्टी के नेता का चरित्र दर्शाता है. यह दर्शाता है कि बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता पद की लालसा में नहीं हैं, हम विचारों के साथ हैं. राष्ट्र की जनता का विकास ही हमारे लिए सर्वेोपरि है.”
उन्होंने कहा, एकनाथ शिंदे जी और देवेंद्र फडणवीस जी को बधाई. आज ये सिद्ध हो गया कि BJP के मन में कभी मुख्यमंत्री पद की लालसा नहीं थी. 2019 के चुनाव में स्पष्ट जनादेश मा. नरेंद्र मोदी जी और देवेंद्र जी को मिला था. उद्धव ठाकरे ने CM पद के लालच में हमारा साथ छोड़कर विपक्ष के साथ सरकार बनाई थी.
भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय पार्टी ने इस बात को तय किया है कि देवेंद्र जी को सरकार में आना चाहिए और पदभार संभालना चाहिए. और उनसे व्यक्तिगत तौर पर आग्रह किया है. केंद्र ने इस बात को निर्देशित किया है कि देवेंद्र जी डिप्टी सीएम के रूप में कार्यभार संभालें और महाराष्ट्र के लोगों की आकांक्षा को पूरा करने के लिए पूरी ताकत लगाएँ.