‘कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री के विवादित बयान पर मुंबई पुलिस ने शिकायत दर्ज की
कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ़ मुंबई पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई गई है.अग्निहोत्री पर आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर भोपाली का मतलब समलैंगिक बताया था.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पत्रकार और पब्लिक रिलेशन मैनेजर रोहित पांडे ने अपनी शिकायत में कहा है कि ‘कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने उनके पैतृक शहर भोपाल के लोगों का अपमान किया है.
शिकायत के मुताबिक, ”उन्होंने मीडिया को दिए इंटरव्यू में जानबूझ कर बड़ी बेशर्मी और शरारतपूर्ण तरीके से भोपालियों को समलैंगिक कहा है.”
एक पुलिस अधिकारी ने कहा है कि इस बारे में अग्निहोत्री के खिलाफ लिखित शिकायत कराई गई है. शिकायत में कहा गया है कि अग्निहोत्री के खिलाफ अवमानना के मामले में एफआईआर दर्ज की जाए.
पिछले दिनों एक ऑनलाइन चैनल को दिए गए अग्निहोत्री के इंटरव्यू का एक वीडियो क्लिप वीडियो पर वायरल हो रहा था.
इसमें वह ये कहते दिख रहे हैं, ”मैं भोपाल में पला-बढ़ा हूं. लेकिन मैं भोपाली नहीं हूं. क्योंकि उनका एक अलग अंदाज होता है, मैं कभी आपको अकेले में समझाऊंगा.”
”आप चाहें तो कभी किसी भोपाली से पूछ सकते हैं. किसी को बोलो ये भोपाली है, इसका सीधा सा मतलब है कि ये होमोसेक्सुअल है. मतलब नवाबी शौक वाला.”