राष्ट्रीय
कोरोना वायरस के लगभग 1.80 लाख नए मामले,146 मौते.
राष्ट्रीय,10 जनवरी। भारत में सोमवार को बीते 24 घंटों के दौरान तक़रीबन 1.80 लाख कोरोना संक्रमण के नए मामलों का पता चला है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, एक दिन में 1,79,723 नए मामले सामने आए हैं जबकि 146 लोगों की मौत हुई है.
भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 7.23 लाख के क़रीब है जबकि दैनिक पॉज़िटिविटी रेट 13.29% पहुंच गया है.
देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले भी बढ़ने जारी हैं और इसके कुल मामले 4,033 हो गए हैं.