Uncategorized

भाजपा के बागी बनवासी मौर्य… निर्दलीय बढ़ रहे जीत की ओर ?

जगदलपुर, 4 फरवरी। बस्तर जिले के क्षेत्र क्रमांक 09 से भाजपा समर्पित बनवाशी मौर्य ने सोमवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन फॉर्म दाखिल कर दिया है बनवाशी मौर्य 40 वर्षो से भाजपा संगठन में रहकर अलग अलग पदों कि जिम्मेदारी निभाई है लेकिन आज उन्हें भाजपा से टिकट ना मिलने पर निर्दलीय फॉर्म भर नाराजगी जाहिर किया है। वही भारतीय जनता पार्टी बस्तर जिला द्वारा पंचायत चुनाव हेतु पार्टी द्वारा अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है भारतीय जनता पार्टी बस्तर जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे ने कहा कि पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवारों का ही पार्टी कार्यकर्ता सहयोग करेंगे उन्होंने उन सदस्यों से जिन्होंने नामांकन दाखिल किया है और पार्टी द्वारा अधिकृत नहीं किए गए हैं उनसे नामांकन अंतिम तिथि के पूर्व वापस लेने का आग्रह किया है जिला अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि वह किसी भ्रम में ना पड़े व पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के पक्ष में कार्य कर उन्हें विजयी बनावे। लेकिन क्षेत्र क्रमांक 09 में ऐसा होता नहीं दिख रहा है यहाँ के अधिकांश कार्यकर्त्ता खुलकर भाजपा प्रत्याशी का विरोध कर रहे है बनियागांव निवासी श्री मौर्य को भाजपा से टिकट ना मिलने पर उन्हें निर्दलीय लड़ने के लिए नामांकन दाखिल कर खुले तौर पर उनके सात खड़ी होकर उन्हें जीत दिलाने के लिए पार्टी के कार्यकर्त्ता प्रयास करते नज़र आ रही है।

बनवाशी मौर्य का कहना है कि पार्टी ने प्रत्याशी कि चयन बिलकुल भी ठीक नहीं कि है भाजपा संगठन में उन्होंने 40 वर्षो से रहकर क्षेत्र में अलग अलग पदों पे रहकर कार्य किया है हर जिम्मेदारी उन्होंने अच्छे से निभाया है जनता कि मुलभुत समस्या के लिए हमेशा आगे आकर समस्या का निराकरण के लिए हर संभव प्रयास किया है कार्यकर्त्ता कि बात करें या जनता सभी के सात हर सुख दुख में सात खड़े रहे है यही कारण है कि क्षेत्र कि जनता ने उन्हें निर्दलीय लड़ने के लिए मजबूर किया अपने क्षेत्र में उनकी जनता के बिच अच्छी पकड़ है हमेशा संगठन कि जवाबदारी पे खरे उतरे है।

बीजेपी से टिकट हेमकांत सिंह ठाकुर को, कार्यकर्ताओं में असंतोष

बीजेपी ने जिला पंचायत सदस्य के लिए हेमकांत सिंह ठाकुर को टिकट दिया है, लेकिन कार्यकर्ताओं में असंतोष साफ नजर आ रहा है।बनवासी मौर्य 40 वर्षों से संगठन के प्रति समर्पित रहे हैं, जबकि हेमकांत सिंह को पार्टी से जुड़े लगभग 5 वर्ष हुए हैं। कार्यकर्ताओं का मानना है कि श्री मौर्य की पकड़ जनता के बिच अधिक मजबूत है। लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया इस कारण से कार्यकर्त्ता खुले तौर पर विरोध कर पार्टी के विरुद्ध कार्य कर रही है। ऐसे में क्या पार्टी के सीनियर कार्यकर्त्ता का निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर चुनाव लड़ने से भाजपा को क्षेत्र से नुकसान होगा? 40 वर्षों से बीजेपी के अनुयायी रहे बनवासी मौर्य को टिकट ना देकर क्या बीजेपी ने कोई चूक तो नहीं कि है? अब देखने वाली बात यह होगी कि बीजेपी अपने संगठन के बागी सदस्य कि इस चुनौती से कैसे निपटती है?

श्री मौर्य कि राजनितिक परिचय

वर्ष 1985 में प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर शुरुआत कि सात ही भारतीय जनता पार्टी में स्थानीय समिति अध्यक्ष रहे वर्ष 1995 से 1999 तक जल ग्रहण मिशन (माइक्रो वाटर सेट) में अध्यक्ष पद पर कार्य कर चुके थे।वर्ष 2003 से 2006 तक भाजपा मंडल उपाध्यक्ष पद पर कार्य चुके थे। वर्ष 2006 से2011 तक कृषि उपज मंडी जगदलपुर का कृषक सदस्य पद में निर्वाचित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!