पोल्लमपली में मनाया गया रोजगार दिवस नवीन मजदूरों का किया गया पंजीयन.
सुकमा 7 जनवरी । ग्राम पंचायत पोलमपल्ली के पांतापारा में सरपंच, पंच व मजदूरों की उपस्थिति में आज रोजगार दिवस मनाया गया। जिसमें मजदूरों का जॉब कार्ड एंट्री एवं जॉब कार्ड सत्यापन किया गया और अधूरे कार्यों को जल्द पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए गए। इसके साथ ही नवीन मजदूरों का पंजीयन करने के साथ ही साथ बैंक में खाता खोलने हेतु प्रेरित किया गया। मनरेगा योजना अंतर्गत निर्माण कार्य, भूमि विकास कार्य जैसे भूमि समतलीकरण, डबरी निर्माण कार्य, नाला बंधान,बकरी पालन एवं गाय पालन हेतु शेड निर्माण, तालाब निर्माण, मुर्गी पालन और शुगर पालन हेतु शेड निर्माण के संबंध में चर्चा की गई।
पोल्लमपली में रोजगार दिवस में 15 पुरुष व महिला मजदूर उपस्थित हुए और इनमें से किच्चे भीमा, वेट्टी हिरमा, किच्चे हिरमा, और माड़वी ऐरा 4 लोगों के द्वारा भूमि समतलीकरण एवं 4 व्यक्तियों के द्वारा गाय शेड और 2 लोगो के द्वारा बकरी शेड निर्माण कार्य की मांग की गई।