सुकमा

नए साल का पहला दिन सुकमा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी… जब 300-350 की संख्या में ग्रामीणों ने नक्सल संगठन से जुड़े नौ महिला नक्सली समेत कुल चौवालीस लोगो का आत्मसमर्पण कराया.

सुकमा,1 जनवरी । नववर्ष के प्रथम दिन नवीन कैम्प करीगुंडम में माओवादी संगठन से जुड़े 09 महिला सहित कुल 44 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण | छ.ग. शासन के “ पुनर्वास नीति ” का प्रचार प्रसार व जिला पुलिस सुकमा द्वारा चलाये जा रहे “ पुना नर्कोम अभियान ” नई सुबह – नई शुरूआत से प्रभावित होकर किये आत्मसमर्पण । बाहरी नक्सलियों द्वारा भेदभाव , अमानवीय एवं आधारहीन विचारधारा को त्यागकर समाज की मुख्यधारा में जुड़कर सामान्य जीवन जीने के उद्देश्य से किया गया आत्मसमर्पण ।

पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि एक आत्मसमर्पित नक्सली पर छ.ग. शासन द्वारा दो लाख रूपये का इनाम रखा गया था। ग्राम करीगुंडम के आस – पास क्षेत्रों के ग्रामीणों द्वारा समाज की मुख्यधारा से भटके हुये लोगों को नव स्थापित कैम्प में लाकर आत्मसमर्पण कराया गया। साथ ही आत्मसमर्पित नक्सली व उनके साथ आये ग्रामीणों को भोजन कराया गया।  सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की पुनर्वास योजनाओं का दिया जायेगा लाभ ।

जिला सुकमा में सुन्दरराज पी . पुलिस महानिरीक्षक , बस्तर रेंज जगदलपुर ( छ.ग. ) एवं योज्ञान सिंह पुलिस उप महानिरीक्षक ( परिचालन सुकमा रेंज ) के मार्गदर्शन एवं सुनील शर्मा पुलिस अधीक्षक सुकमा ( छ.ग. ) के निर्देशन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत छत्तीसगढ़ शासन की “ पुनर्वास नीति ” के प्रचार – प्रसार एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे “ पुना नर्कोम अभियान ” ( नई सुबह , नई शुरूवात ) से प्रभावित होकर नक्सलियों के अमानवीय आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण , अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर प्रतिबंधित नक्सली संगठन से जुड़े।

नौ महिला सहित चौवालिश सदस्यों द्वारा आज दिनांक एक जनवरी को नवीन स्थापित कैम्प करीगुंडम में सुनील शर्मा पुलिस अधीक्षक सुकमा ,  राजेश यादव , कमांडेन्ट 150 वाहिनी सीआरपीएफ , आंजनेय वार्ष्णेय अति . पुलिस अधीक्षक नक्स . ऑप्स ,  ओम चंदेल , अति पुलिस अधीक्षक सुकमा ,  विजय सिंह राजपूत पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जगरगुण्डा , निशांत पाठक पुलिस अनुविभागीय अधिकारी दोरनापाल के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया गया ।

इस दौरान निरीक्षक ईश्वर ध्रुव , उप निरीक्षक भीमार्जुन ताण्डी , उप निरीक्षक अशोक यादव एवं उप निरीक्षक भीमसेन भारती उपस्थित रहे।

नववर्ष के प्रथम दिवस को ग्राम करीगुण्डम के 300-350 की संख्या में ग्रामीणों ने समाज की मुख्यधारा से भटककर प्रतिबंधित नक्सली संगठन से जुड़े सदस्यों को कैम्प करीगुंडम में लाकर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कराया गया , जो नक्सल संगठन में रहकर थाना चिंतागुफा , चिंतलनार , भेजी क्षेत्रों में विभिन्न नक्सली घटनाओं में शामिल रहे ।

क्षेत्र में किये जा रहे नवीन कैम्पों की स्थापना से स्थानीय लोगों में खुशियों का माहौल है। आत्मसमर्पण किये नक्सलियों तथा ग्रामीणों के साथ कैम्प में उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठकर भोजन किये गये । सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को राज्य शासन के पुनर्वास नीति के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधायें प्रदाय किया जायेगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!