जगदलपुर

संसदीय सचिव रेखचंद जैन शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने शहर के राजीव गांधी वार्ड में जनजागरण पदयात्रा में शामिल हुए।

जगदलपुर,28 नवम्बर। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने आज शहर के राजीव गांधी वार्ड में मंहगाई के विरुद्ध आयोजित जनजागरण अभियान में शामिल हुए एवं केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर हल्ला बोला इस अवसर पर उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने वाले लोगों को सदस्यता भी दिलाया।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की केंद्र की मोदी सरकार ने जिस तरह से मंहगाई को मनमानी बढ़ाया है पेट्रोल डीजल का दाम अपने उच्च स्तर पर है खाद्य तेल , दालों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है इससे मध्यम वर्गीय परिवार के लोगों का बजट गड़बड़ा गया है और आज लोग परेशान हैं।

शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने केंद्र की तानाशाह सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोलते हुए कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम जी के नेतृत्व में हम सभी लगातार मंहगाई के विरुद्ध सड़क से संसद तक लड़ते रहेंगे।

महापौर सफीरा साहू ने संबोधित करते हुए कहा की कांग्रेस पार्टी गरीबों के साथ हमेशा खड़ी हुई है।

इस अवसर पर नगर निगम की सभापति श्रीमती एवं दक्षिण ब्लाक की प्रभारी श्रीमती कविता साहू ने संबोधित करते हुए कहा की जहां हमारी राज्य सरकार किसानों मजदूरों के हितों की रक्षा करने के लिए लगातार कार्य कर रही है वहीं केंद्र सरकार महंगाई को बढ़ावा दे रही है और अपने उधोगपति मित्रों का फायदा करवा रही है।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा महापौर श्रीमती सफीरा साहू महामंत्री अनवर खान नगर निगम की सभापति श्रीमती कविता साहू ब्लाक अध्यक्ष कैलाश नाग शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमु उपाध्याय विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा युवा नेता प्रवीण पाण्डेय, महेश द्विवेदी, अंजना नाग,एस नीला, शहनाज़ बेगम सहित कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!