रायपुर
जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता जल समाधि लेने पहुंचे.
रायपुर,22 नवंबर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघले केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते जलसमाधि लेने पहुंचे। धान से एथनाॅल बनाने की अनुमति मांगने के लिए यह प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान श्रीबघेल खारून नदी के पानी में देर तक जमे रहे। इस दौरान अन्य कार्यकर्ता भी उनके इस प्रदर्शन में शामिल हुए और केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली। श्री नंद कुमार बघेल ने अपनी मांगों को लेकर जल्द कार्रवाई नहीं होने पर उग्र प्रदर्षन की चेतावनी दी है।