केन्द्र सरकार से बारदाने की आपूर्ति को लेकर जो मदद मिलनी चाहिए थी, वह नहीं मिल पा रही है। : सीएम.
रायपुर, 1 दिसंबर। सीएम भूपेश बघेल ने बुधवार को एक बार फिर धान खरीदी को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार से बारदाने की आपूर्ति को लेकर जो मदद मिलनी चाहिए थी, वह नहीं मिल पा रही है।
श्री बघेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि धान खरीदी को लेकर पहले बहुत दिक्कत होती थी। धान के रखरखाव, और रखवाली में सबसे ज्यादा समय लगता था। धान खरीदी को लेकर जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसके लिए तैयारी पूरी हो चुकी है।
उन्होंने केन्द्र सरकार से उसना चावल लेने का आग्रह किया। श्री बघेल ने कहा कि केन्द्र सरकार ने केवल अरवा वाला धान खरीदने की बात कही है। इससे परे श्री बघेल ने बारदाना संकट पर कहा कि बारदाने को लेकर केन्द्र से जो मदद मिलनी चाहिए थी वह नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि हमें पांच लाख गठान की जरूरत है। वह केन्द्र सरकार ने नहीं दिया है। जूट कमिश्नर को इस पर ध्यान देने की जरूरत है।
कोरोना के नए वेरियंट पर सीएम ने कहा कि बार-बार हाथ धोने, और मास्क को लेकर सतर्कता बरतनी चाहिए। विदेश से आए लोगों को क्वारंटीन में रहने के लिए कहा गया है।