खण्डशिक्षा अधिकारी ने ली ब्लाक स्तरीय शिक्षा विभाग की बैठक.
जगदलपुर,20 नवंबर। विकास खण्ड बास्तनार ब्लॉक स्तरीय बैठक शनिवार को विकास खंड शिक्षा अधिकारी संजय ध्रुव द्वारा ली गई, बैठक में कलेक्टर द्वारा गुरुवार को दिए गए निर्देश अनुसार सेना भर्ती हेतु लक्ष्य बास्तानार को एक हजार को पूरा करने हेतु निर्देश,डीबीटी छात्रवृत्ति की जानकारी मांगी गई।
शिक्षक की सही समय मे उपस्थिति व हाई स्कूल एवं हायरसेकंडरी के बच्चों के बेहतर परिणाम के लिए कार्ययोजना बनाकर अध्यापन करना,कमज़ोर बच्चों के लिए सरल प्रश्न तैयार कर परीक्षा लेना जैसे महत्वपूर्ण बिंदु पर विस्तार से चर्चा कर दिशा निर्देश खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राचार्यो संकुल समन्वयक व प्रधान पाठक को दी गई,एवं सख्त कार्यवाही की जाएगी लापरवाह व बेवजह गायब रहने वाले शिक्षक व कर्मचारियों पर ऐसा कहा गया कर्मचारियों जानकारी दिया गया बैठक में एबीओ बीआरसी के द्वारा भी जानकारी दी गई।