जगदलपुर

सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेताओं को संसदीय सचिव श्री जैन ने किया सम्मानित.

जगदलपुर, 2 नवंबर। राज्योत्सव के अवसर पर ग्राम आसना के बादल एकेडमी में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेताओं को संसदीय सचिव  रेखचंद जैन ने प्रशस्ति पत्र और ट्राॅफी के साथ सम्मानित किया। इस अवसर पर क्रेडा के अध्यक्ष  मिथिलेश स्वर्णकार, कलेक्टर  रजत बंसल, अपर कलेक्टर  अरविंद एक्का सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

यहां राज्योत्सव के अवसर पर लोक नर्तक तथा स्कूली विद्यार्थी वर्ग में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी। लोक नर्तक श्रेणी में कोया समाज द्वारा प्रस्तुत गौर सिंग नृत्य को प्रथम स्थान, भतरा समाज द्वारा प्रस्तुत परब नृत्य को दूसरा स्थान और मुरिया समाज द्वारा प्रस्तुत लेजा परब नृत्य को तीसरा स्थान मिला।

स्कूली विद्यार्थियों की सांस्कृतिक प्रतियोगिता में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलोरी ने पहला स्थान, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बकावंड ने दूसरा स्थान और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आसना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।*

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!