सट्टा खिलाते दो सटोरिए को कोतवाली पुलिस ने दबोचा.
जगदलपुर, 28 अक्टूबर। शहर के दो अलग-अलग स्थानों से कोतवाली पुलिस ने 2 सटोरियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से नगदी भी बरामद किया गया है।
कोतवाली प्रभारी एमन साहू ने बताया कि कुम्हारपारा एवं गुरूगोविंद सिंह वार्ड से दो सटोरियों के खिलाफ कार्यवाही में पुलिस को सफलता मिली है। गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर कुम्हारपारा एवं गुरूगोविंद सिंह वार्ड के पास दो व्यक्तियों के द्वारा कुछ लोगों से रूपये पैसे लेकर सट्टा-पट्टी लिखकर जुआ खिलाकर अवैध तरीके से धन कमा रहे थे, जिसकी सूचना पर दो अलग-अलग टीम गठित कर स्थानों में भेजा गया, जहां पर टीम द्वारा दबिश देकर घेराबंदी कर उक्त व्यक्तियों को पकडक़र पूछताछ करने पर अपना नाम भगत भतरा निवासी कुम्हारपारा जगदलपुर एवं दूसरा व्यक्ति ईश्वर दास 34 वर्ष निवासी गुरूघासीदास वार्ड जगदलपुर का होना बताया गया।
आरोपी भगत भतरा के कब्जे से 10 नग सट्टा प_ी व नगदी रकम 3000/रूपये तथा आरोपी ईश्वर दास के कब्जे से 11 नग सट्टा-पट्टी पर्ची व नगदी रकम कीमती 3500 रूपया को बरामद किया गया। आरोपियों पर धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।