जगदलपुर

संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने अपने बिहार प्रवास के दौरान भगवान महावीर स्वामी के निर्वाण स्थल पावापुरी के किए दर्शन.

जगदलपुर,11 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ राज्य में शांति और समृद्धि के लिए की भगवान महावीर स्वामी की विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना

जल मंदिर में पूजा अर्चना कर अहिंसा के प्रणेता भगवान महावीर स्वामी के उपदेशों को समस्त मानव जाति के लिए बताया कल्याणकारी

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आमंत्रण देने के लिए दो दिवसीय बिहार प्रवास पर हैं जहां पहुंच कर उन्होंने अपने दल के साथ जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के निर्वाण स्थल पावापुरी के दर्शन कर छत्तीसगढ़ राज्य की शांति और समृद्धि के लिए विधि विधान से पूजा अर्चना की जहां उन्हें संस्कृति विभाग के अधिकारियों ने जल मंदिर एवं निर्वाण मंदिर के दर्शन करवा कर ऐतिहासिक महत्व के बारे में बताया।

विदित हो की बिहार राज्य के नालंदा जिले में स्थित पावापुरी को जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का निर्वाण स्थल माना जाता है एवं जैन धर्म में यह महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा वरिष्ठ नेता संजय जैन विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर संजय विश्वकर्मा बिहार राज्य संस्कृति विभाग के नोडल अधिकारी रविशंकर एवं समन्वय अधिकारी चितरंजन निर्मल कुमार एवं प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी श्रीकांत खांडूकर उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!