दरभा

दरभा ब्लाॅक के सेडवा स्कूल में अंगना म शिक्षा 2.0 का ब्लाॅक स्तरीय कार्यशाला।

By शुभम तिवारी

जगदलपुर,25 मार्च । दरभा ब्लाॅक के सेडवा स्कूल में ब्लाॅक स्तरीय अंगना म शिक्षा 2.0 कार्यक्रम का कार्यशाला आयोजित किया गया। जिसमें दरभा ब्लाॅक के 24 संकुलों से चयनित महिला शिक्षिकाओं ने भाग लिया तथा माता उन्मुखीकरण भी किया गया। प्राथमिक शालाओं में अध्ययनरत कक्षा पहली एवं दूसरी के बच्चों की माताओं को शिक्षा से जोड़ने के लिए अंगना मा शिक्षा 2.0 कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।

इस कड़ी में 25 मार्च को मेले का आयोजन कर अंगना म शिक्षा 2.0 कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्ना हुआ । इस कार्यक्रम में 5 से 8 वर्ष के बच्चों का बौद्घिक , शारीरिक , क्रियात्मक सामाजिक, भावनात्मक विकास, भाषा विकास व गणित की पूर्व तैयारी आदि शामिल हैं।राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत शिक्षा को सुदृढ़ करने इस कार्यक्रम की पहल की गई ।

कार्यक्रम में उपस्थित बीईओं राजेश उपाध्याय, बीआरसी समलू राम कश्यप, एबीईओं जगदीश पात्र, संकुल समन्वयक,मास्टर ट्रेनर हेमलता नायक मौजूद रहे।बीईओं राजेश उपाध्याय ने उपस्थित माताओं को बच्चों के प्रथम गुरु बताते हुए बच्चों के शारीरिक मानसिक बौद्घिक विकास में उन्नाति के लिए सक्रिय भूमिका की सराहना की।

इस अवसर पर बीआरसीसी समलू राम कश्यप ने अंगना म शिक्षा 2.0 कार्यक्रम से जुड़ी हुई समस्त माताओं द्वारा बच्चों के बौद्घिक विकास के लिए किए जा रहे विभिन्ना शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में बताया।कार्यक्रम में प्राथमिक शालाओं के 5 से 8 वर्ष के बच्चों को उनके माताओं के द्वारा घर पर रहकर सिखाने के लिए प्रेरित किया गया।

महिला शिक्षिका माताओं को गतिविधि करवाकर बच्चों के शारीरिक एवं बौद्घिक परीक्षण तथा माताओं को घर में उपलब्ध सामग्री से गणित और भाषा की अवधारणा को सीखने की प्रक्रिया कराई गई।माताओं का सम्मान भी किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!