चित्रकोटछत्तीसगढ़बस्तर

चित्रकोट विधायक विनायक गोयल द्वारा पानी टैंकर वितरण.

पानी टैंक का वितरण.

चित्रकोट,9 मार्च । पंचायत बड़ाजी -1 में ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही पानी की समस्या के समाधान के लिए पानी टेंकर का वितरण किया गया।

यह वितरण ग्रामीणों की आवश्यकता और जल संकट को दूर करने के लिए किया गया, जिससे गांव के लोगों को साफ और सुरक्षित पानी मिल सके। कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित जनों ने इस पहल की सराहना की और आगे भी इसी प्रकार की योजनाओं को गांवों में लागू करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक विनायक गोयल जी, जिला पंचायत सदस्य  चन्द्रभान कश्यप जी, जनपद सदस्य हिड़मोराम मण्डावी, जनपद सदस्य बसंत कश्यप जी, जिला मंत्री बाबुल नाग जी, सरपंच महेंद्र सिंह भारद्वाज, उप सरपंच राजकुमार भारद्वाज, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सावेन्द सेठिया जी, वार्ड पंच डमरू भारद्वाज, टाकरागुड़ा पुजारी, एवं समस्त पंचगण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

____________________

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!