दिल्ली

विपक्ष की आपत्तियों के बीच आधार को वोटिंग कार्ड से जोड़ने वाला संशोधन विधेयक लोकसभा से पास .

दिल्ली,20 दिसंबर। लोकसभा ने चुनाव सुधार संशोधन विधेयक 2021 को पास कर दिया है. इस विधेयक के तहत आधार को वोटर कार्ड से जोड़ने का प्रस्ताव है. इस विधेयक के पास होने के बाद लोकसभा मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई. जैसे ही सोमवार को सरकार ने ये विधेयक लोकसभा में पेश किया, विपक्षी दलों ने इसका जमकर विरोध किया.

कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने कहा कि आधार निवास का प्रमाण है, नागरिकता का नहीं. जबकि असदउद्दीन ओवैसी ने इसे निजता का उल्लंघन बताया. कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि मतदान वैधानिक अधिकार है और आधार को वोटर आईडी से जोड़ना ग़लत है.

तृणमूल कांग्रेस के नेता सौगत रॉय ने विधेयक का विरोध करते हुए कहा कि आधार कार्ड सरकार सभी नागरिकों के लिए जारी करती है. केंद्र सरकार चुनावी प्रक्रिया में दखल देने की कोशिश कर रही है. लेकिन केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष की आपत्तियों को ख़ारिज करते हुए कहा कि सरकार फ़र्जी मतदान को रोकने की कोशश कर रही है और इस मुद्दे पर विपक्ष को सरकार का समर्थन करना चाहिए.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!